Breaking

गुरुवार, 30 अगस्त 2018

Independence day speech in hindi 03

Independence day speech in hindi 03- 
विद्यार्थियों को विनम्र सलाह दी जा रही है कि रटा रटाये भाषण देने की अपेक्षा दिए गए भाषणों (स्पीच) की सहायता से अपना स्वयं का भाषण तैयार करें और उसका अच्छी तरह से अभ्यास करें इससे आपका प्रभावशाली भाषण तैयार होगा और आप प्रभावशाली वक्ता भी बनेंगे स्पीच के प्रारूप (sample) निम्नवत है- 
independence day speech in hindi
मेरे प्यारे भाइयों एवं बहनों उपस्थित ग्रामवासियों ! आज हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं I इस दिन भाइयों हमारा देश आजाद हुआ था I इस आजादी को पाने के लिए भाइयों हमारे देशभक्तों ने अपनी जाने भी दे दी I लेकिन आज इस आजादी को कई खतरे उत्पन्न हो गए हैं I
इनमें से पहला है आक्रमण- मित्रों कुछ देश ऐसे हैं जो हथियारों के बल पर दूसरे देशों को डराते हैं दूसरे देशों की अखंडता, एकता और संप्रभुता की अवहेलना करते हैं I इनमें हमारा पड़ोसी देश चीन हमारे कई प्रदेशों पर अपना दावा करता है, लेकिन शायद उसे पता नहीं कि जिस तूफान में लोगों के आशियाने उड़ जाते हैं जिस तूफान में लोगों के आशियाने उड़ जाते हैं उस तूफान में हम चड्डी बनियान सुखाते हैं I
दूसरा है आतंकवाद- पाकिस्तान आतंक से कश्मीर को पाना चाहता है हम उस पाकिस्तान को बता देना चाहते हैं कि अब की चिंता मत कर चेहरे का खोल बदल देंगे अब की चिंता मत कर चेहरे का खोल बदल देंगे इतिहास की क्या हस्ती है पूरा भूगोल बदल देंगे I
तीसरा खतरा सांप्रदायिकता- भाइयों आज हम हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में लड़ रहे हैं I भाइयों तैरना है तो समंदर में तैरो नदी नालों में क्या रखा है प्यार करना है तो वतन से करो हिंदू मुसलमान में क्या रखा है I ना मस्जिद को जानते हैं, न शिवालयों को जानते हैं जो भूखे पेट होते हैं वो सिर्फ निवालों को जानते हैं I
चौथा खतरा है गरीबी- आज किसी के पास खाने को नहीं है तो किसी के पास इतना धन है कि उनके कुत्ते तक बदाम, काजू का नाश्ता करते हैं I कहीं पतझड़ में भी बहार आती है तो कहीं बहार में भी फूल नहीं खिलते I किसी की लाश पर बनता है ताजमहल तो किसी की लाश को कफ़न तक नहीं मिलते I आज हमें इस अंतर को दूर करने का प्रयास करना चाहिए I अंत में मैं बस इतना कहना चाहूंगा:-
कुछ नशा तिरंगे की आन का है I
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है II
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा I
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है II  
जय हिन्द! वन्दे मातरम!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें