Breaking

रविवार, 7 जनवरी 2018

one word substitution in hindi

One word substitution in hindi-नमस्कार मित्रों! आज हम वाक्यांश के लिए एक शब्द (one word substitution in hindi) टॉपिक के बारे में जानेंगे और पढेंगे I यह ऐसा topic है कि एक बार यदि हम तैयार कर लेंगे तो यह हमारे लिए हमेशा के लिए हो जाएगा, क्योंकि इस टॉपिक से क्वेश्चन प्रत्येक क्लास में पूछे जाते हैं आप चाहे कक्षा 6th में हो, 7th में हो, 8th में हो 9th में हो 10th में हो, 11th में हो या 12th में हो,इसके अलावा यदि आप competetive exams देंगे और हिंदी का पेपर होगा तो वहां पर भी वाक्यांश के लिए एक शब्द पहुंचा जा सकता हैI इसलिए इस दृष्टी से यह topic बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता हैI इस टॉपिक को तैयार करने से यह बेनिफिट होगा कि एक बार आप को तैयार करना है, बार-बार इसका लाभ उठाना हैI इसलिए हम वाक्यांश के लिए एक शब्द की पूरी लिस्ट दे रहे हैं, जो निश्चित रुप से आपके लिए यूज़फुल होगी -

one word substitution in hindi-

जो कभी न मरे- अमर   
जिसे कभी बुढ़ापा ना आए - अजर
जिसकी कोई सीमा न हो- असीम
जो पढ़ा हुआ ना हो- अनपढ़
जिसका आरंभ न हो- अनादि
जिसका पति जीवित हो- सधवा
ईश्वर में विश्वास रखने वाला- आस्तिक
जो पहले कभी न हुआ हो- अभूतपूर्व
किसी से न डरने वाला- अभय
जो जीता न जा सके- अजेय  
जो पहले पैदा हुआ हो means बड़ा भाई - अग्रज
जो पीछे पैदा हुआ हो means छोटा भाई - अनुज
जिसकी थाह न ली जा सके - अथाह
जिस भूमि में रेत हो- मरुस्थल
जो इंद्रियों का विषय न हो- अगोचर
जिसका अंत न हो- अनंत
जिसका कोई संरक्षक न हो- अनाथ
जिसका कोई आधार न हो- निराधार
जो गिना न जा सके -अगणित
न सहने योग्य- असहनीय  
जो विश्वास के योग्य हो - विश्वसनीय
जो अनुकरण के योग्य हो- अनुकरणीय
जो सबसे आगे गिना जाने योग्य- अग्रगण्य
जो दिखाई न दे- अदृश्य
जिसकी तुलना न की जा सके- अतुलनीय
जो विश्वास के योग्य हो- विश्वसनीय
बहुत कम जानने वाला- अल्पज्ञ
संपूर्ण संसार का स्वामी- अखिलेश
जो दिखाई दें- दृश्य
जिसकी तुलना की जा सके- तुलनीय  
जिस पर सिद्धांत लागू न हो- अपवाद
किसी काम को पूरा होने में सहयोग न देना- असहयोग
देशभक्त का भाव रखने वाला- देशभक्त
जो दूर की बात सोचता हो- दूरदर्शी
जो दूध का भोजन करे- दुग्धाहारी
जो परीक्षा में पास हो जाए- उत्तीर्ण
जिसका आकार न हो- निराकार
जो सब कुछ जानता हो- सर्वज्ञ
जो ईश्वर पर विश्वास न रखता हो- नास्तिक
सदैव दूसरों की भलाई करने वाला- परोपकारी
जो दूसरों के  उपकार को मानता हो - कृतज्ञ
जो व्यक्ति कम खर्च में काम चलाएं- मितव्ययी  
जो व्यक्ति फिजूलखर्ची करता हो- अपव्ययी  
वह जो अपने स्थान से चलता हुआ - चल
जो अपने स्थान से न हिलता हो- अचल  
विदेश से वस्तुएं मंगाना- आयात
सूर्योदय से पूर्व का समय- उषाकाल
इंद्र का हाथी- ऐरावत
शिव जी का निवास स्थान- कैलाश
जो प्राणी जल में रहे- जलचर
कठिनता से प्राप्त होने वाला- दुर्लभ
गोद लिया हुआ पुत्र- दत्तक पुत्र
परीक्षा लेने वाला- परीक्षक
जिसके नीचे रेखा रेखा अंकित हो- रेखांकित
अधिक बोलने वाला व्यक्ति- वाचाल  
सौ वर्ष का समय- शताब्दी
जिसका आरंभ न हो- अनादि
जिसका अंत ना हो- अनंत
जिस की गणना ना हो सके- अगणित
जो कहा न जा सके- अकथनीय  
जिसके समान दूसरा न हो- अद्वितीय
जो परिचित न हो- अपरिचित
जिसके आने की कोई तिथि न हो- अतिथि
जिस पुरुष की स्त्री मर गई हो- विधुर  
जिसकी कोई उपमा न हो- अनुपम
जिसका कोई आकार ना हो- निराकार
बहुत कम बोलने वाला- मितभाषी
अभिनय करने वाला पुरुष- अभिनेता
अभिनय करने वाली स्त्री- अभिनेत्री
अधिक खर्च करने वाला व्यक्ति- अपव्ययी
कम खर्च करने वाला व्यक्ति- मितव्ययी
कम भोजन करने वाला- मिताहारी
जो वंदना करने योग्य हो- वंदनीय
स्मरण रखने योग्य- स्मरणीय
सबको समान दृष्टि से देखने वाला- समदर्शी
थोड़ी देर में नष्ट हो जाने वाला- क्षणभंगुर
तीनों कालों (भूत, वर्तमान, भविष्य) का ज्ञाता- त्रिकालदर्शी
नगर में रहने वाला- नागरिक
जिसने इंद्रियों को जीत लिया है- जितेन्द्रिय
जहां सेना को रखा जाता है- छावनी
व्यर्थ का प्रदर्शन- आडंबर
देश में द्रोह करनेवाला- देशद्रोही
शीघ्र चलने वाला- द्रुतगामी
रात में विचरण करने वाला- निशाचर
जो किसी विषय का विशेष ज्ञान रखता हो- विशेषज्ञ
जिसके होने में संदेह न हो- निश्चित
जो बहुत रूप धारण कर सके- बहुरूपिया
Also Read Its-

If you have any suggestions please type on comment box I will be oblige to you. Please like, share my videos,post and subscribe to our channel Student Sathi.Thanks for watching visiting my website Namste!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें