एक समय के पश्चात अपनो से दूर होना अति आवश्यक है-
आप जिन से प्रेम करते हैं सदा उनके समीप रहना चाहते हैं नहीं चाहते
कि कभी अपनो से दूर होना पड़े, बिछड़ना पड़े, परंतु एक समय के पश्चात अपनों से दूर
हो जाना उन्नति के लिए आवश्यक है I आप माता-पिता हैं I यदि आप अपनी संतान के जीवन
के हर पथ पर उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे तो आपकी संतान स्वयं मार्ग चुनना कैसे
सीखेगी ? मार्ग के कांटों से स्वयं को बचाना कैसे सीखेगी ? इसीलिए एक समय के
पश्चात अपनों से बनाई गई दूरी सदा लाभदायक रहती है I
Also Read its-
एक वृक्ष से हमें क्या शिक्षा मिलती है-By lord Krishna
एक वृक्ष से हमें क्या शिक्षा मिलती है-By lord Krishna
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें