Independence
day speech in hindi 01- विद्यार्थियों को विनम्र सलाह दी जा रही है कि रटा रटाये भाषण देने
की अपेक्षा दिए गए भाषणों (स्पीच) की सहायता से अपना स्वयं का भाषण तैयार करें और
उसका अच्छी तरह से अभ्यास करें I इससे आपका प्रभावशाली भाषण तैयार
होगा और आप प्रभावशाली वक्ता भी बनेंगे I स्पीच के प्रारूप (sample)
निम्नवत हैं-
चलो फिर से आज
वो नजारा याद करते हैं I शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला याद करते हैं जिसमें बहकर
पहुंची थी आजादी किनारे पर देशभक्तों के खून की वो धारा याद करते हैं I सभी देशवासियों
को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें I जैसा कि आप सब जानते हैं
1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम महायज्ञ का प्रारम्भ झांसी की रानी और
मंगल पाण्डेय ने किया और अपने प्राणों को भारतमाता पर न्योछावर किया देखते ही
देखते यह चिंगारी एक महासंग्राम में बदल गयी जिसमे पूरा देश कूद पड़ा इस आजादी के
लिए तिलक ने स्वराज्य हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है का सिंघनाद किया I चंद्रशेखर
आजाद ने अपना धर्म ही आजादी को बताया था I भगत सिंह ने देशवासियों में आजादी की जो
लौ पैदा की वह अद्भुत है I ईंट का जवाब पत्थर से देने की क्रांतिकारियों की ख्वाइश
का यह देश हमेशा याद करेगा I देश को इस बात का गर्व है कि उसके इतिहास में भगत
सिंह, राजगुरु, सुखदेव और असंख्य ऐसे युवा हुए जिन्होंने अपने प्राणों को भारतमाता
के लिए हँसते हँसते न्योछावर कर दिया I देश के इतिहास में किसी को असली सुपर हीरो
माना जाता है तो वह है हमारे नेता जी सुभाष चन्द्र बोस I सुभाष चन्द्र बोस एक आम
भारतीय ही थे उच्च शिक्षा प्राप्त अच्छे उज्जवल कैरिएर को त्याग देने वाले देश के
इस महान हीरो ने दर-दर भटककर देश की आजादी के लिए प्रयास किये I सदियों की गुलामी
के पश्चात 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ I भले हम अंग्रेजों के गुलाम थे ,उनके बढ़ते हुए अत्याचारों से सारे भारतवासी त्रस्त हो गए और तब विद्रोह की
ज्वाला भड़की और इसमें अनेक वीरों ने प्राणों की बाजी लगायी, गोलियां खायी और अंत
में आजादी पाकर ही चैन लिया i इस दिन हमारा देश आजाद हुआ i इसलिए इसे स्वतंत्रता
दिवस कहते हैं i
कहते
हैं अलविदा हम अब इस जहान को I
जा
कर खुदा के घर से अब आया न जायेगा II
हमने
लगायी आग है जो इन्कलाब की I
इस
आग को किसी से बुझाया न जायेगा II
अंग्रेजों के
अत्याचारों और अमानवीय व्यवहारों से त्रस्त भारतीय जनता एकजुट हो गयी I इससे
छुटकारा पाने के लिए सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद ने क्रांति की आग
फैलाई और अपने प्राणों की आहुति दी I इसके बाद सरदार बल्लभ भाई पटेल, महात्मा
गाँधी, जवाहर लाल नेहरु सत्य, अहिंसा और बिना हथियारों की लड़ाई लड़ी I सत्याग्रह
आन्दोलन की लाठियां खायी कई बार जेल गए और अंग्रेजों को हमारा देश छोड़ने पर मजबूर
कर दिया I इस तरह 15 अगस्त 1947 का दिन हमारे लिए स्वर्णिम दिन बना I हम और हमारा
देश इस दिन स्वतंत्र हो गए I प्रतिवर्ष 15 अगस्त के दिन को भारतवासी स्वतंत्रता
दिवस के रूप मनाते हैं I यह दिवस हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों का, शहीदों का
स्मरण करा जाता है और भारतवासी उनके बताये गए मार्ग पर चलने का संकल्प प्रकट करते
हैं I स्वतंत्रता दिवस भारत के लोगों को आपसी मतभेद भुलाकर देश के नवनिर्माण की
प्रेरणा देता है –
कुछ
नशा तिरंगे की आन का है I
कुछ
नशा मातृभूमि की शान का है II
हम
लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा I
नशा
ये हिंदुस्तान की शान का है II
जय
हिन्द! वन्दे मातरम!
Independence day speech in hindi 02-
Independence day speech in hindi 02-
स्वतंत्रता दिवस की आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं I हम स्वतंत्रता दिवस
क्यों मनाते हैं I आज हम सब के लिए गर्व का दिन है I आज के दिन हमारा देश हम आजाद
हुए थे और ब्रिटिश राज्य से मुक्ति मिली थी I आज का दिन सभी भारतीय नागरिकों के
लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है और इतिहास में सदा के लिए उल्लेखनीय हो चुका है I
आज के दिन लाल किले के प्राचीर से लेकर गांव के छोटे-छोटे मोहल्लों में भी स्वतंत्रता
दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाता है I यह सभी देश वासियों के लिए बहुत ही
महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि यह दिन हमें मौका देता है उन महान सैनिकों को याद करने
का जिन्होंने हमें एक शांतिपूर्ण जीवन देने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी I
उन्हीं के बलिदानों की वजह से आज हम स्वतंत्र भारत की आजादी के पहले दिन को याद
करने के लिए हम हर साल स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं, इस दिन साथियों महान लोगों को
याद करते हैं जिनके कठिन संघर्षों की वजह से हम अपनी आजादी का उपयोग करने लायक बने
हैं और अपनी इच्छा और मर्जी से खुली हवा में सांस ले सकते हैं I अंग्रेजों से
आजादी पाना हमारे पूर्वजों के लिए बेहद असंभव कार्य था, लेकिन हमारे पूर्वजों ने
लगातार प्रयास करके आजादी प्राप्त कर ली I हमें उनके कार्यों को कभी भूलना नहीं
चाहिए और हमेशा याद करते रहना चाहिए केवल I एक दिन में हम सभी सैनिकों के कामों को
याद नहीं कर सकते, लेकिन दिल से उन्हें सलामी जरूर दे सकते हैं I आज सभी भारतीयों
के लिए बहुत ही ख़ुशी का दिन है, जिसे हम महान लोगों के कुर्बानियां को याद करने के
लिए मनाते हैं जिन्होंने देश को आजाद करने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया
I भारत की आजादी मुमकिन हो सकी क्योंकि सहयोग, बलिदान सभी भारतीयों की सहभागिता थी
I हम सब भारतीय नागरिकों को उन्हें सलामी देनी चाहिए क्योंकि वह असली राष्ट्रीय
हीरो थे I भारत के कुल महान स्वतंत्र सैनिक में बाल गंगाधर, तिलक, महात्मा गांधी
जी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, नेहरू जी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय
आज सभी प्रसिद्ध देशभक्त जिन्होंने अपने जीवन के अंत तक भारत की आजादी के लिए कड़ा
संघर्ष किया I हम लोग हमारे पूर्वजों के द्वारा किए गए संघर्षों की कल्पना भी नहीं
कर सकते I आजादी के इतने वर्षों बाद भी आज हमारा देश विकास की सही राह पर है आज
हमारा देश पूरी दुनिया में लोकतंत्र के रूप में अच्छे से स्थापित है I गांधी जी एक
महान नेता थे जिन्होंने अहिंसा, सत्याग्रह जैसे आजादी के असरदार तरीकों के बारे
में हमें बताया अहिंसा और शांति के साथ आजाद भारत के सपनों को गांधी जी ने ही
दिखाया था I भारत हमारी मातृभूमि और हम आजाद भारत के आजाद नागरिक हैं I हमें बुरे लोगों
से अपने देश की रक्षा करनी चाहिए I यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने देश को आगे
की ओर ले जाएं और भारत को दुनिया का सबसे अच्छा देश बनाएं I आशा करता हूं कि हमारा
देश हर साल हर क्षेत्र में विकास करता रहे, ताकि पूरी दुनिया को हमारे देश पर गर्व
हो I
मैं भारतवर्ष का हमेशा सम्मान करता हूं I
यहां की चांदनी मिट्टी का गुणगान करता हूं II
मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की I
तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूँ II
तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूँ II
Also Read Its-
If you have any suggestions please type on comment box
I will be oblige to you. Please like, share my videos,post and subscribe to our
channel Student Sathi.Thanks for watching visiting my website Namste!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें