Breaking

शुक्रवार, 12 जनवरी 2018

mahatma gandhi in hindi

Mahatma Gandhi in hindi-
untold stories of mahatma gandhi

भारत भूमि को महान आत्माएं सदा पवित्र करती रही हैI श्री राम, श्री कृष्ण, महात्मा बुद्ध, गुरु नानक और गांधीजी जैसे अनेक महापुरुष यहां जन्म ले चुके हैं I आधुनिक युग के महापुरुषों में गांधीजी बहुत ही प्रसिद्ध है I विश्व बंधु राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लोग बापू के नाम से भी पुकारते हैं I वह अहिंसा के अवतार, सत्य के देवता, अछूतों के मसीहा और राष्ट्र के पिता थे I
         महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ था I उनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था I उनके पिता करमचंद तथा माता पुतलीबाई थी I बचपन में देखे गए नाटक सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र तथा श्रवण कुमार का प्रभाव उनके संपूर्ण जीवन में दिखाई देता है I
उनकी प्रारंभिक शिक्षा अल्फ्रेड हाईस्कूल में हुई I उनको नकल करना अपराध लगता था I गांधी जी ने अहिंसा व्रत के पालन का संकल्प लिया था I विलायत से वकालत करने के बाद गांधीजी को एक बार दक्षिण अफ्रीका जाना पड़ा, वहां उन्होंने रंगभेद नीति का बोलबाला देखा तो उन्होंने रंगभेद नीति के विरुद्ध लड़ने का निर्णय लिया I भारत में भी गांधीजी ने छुआ छूत का डटकर विरोध किया I गांधीजी ने साबरमती में आश्रम के लिए सच बोलना, अहिंसा का भाव, ब्रम्हचर्य, भोजन संयम, चोरी न करना, स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना आदि नियम बनाए I यह नियम सभी आश्रम वासियों को मानने पड़ते थे I चरखे की शुरुआत गांधीजी ने यहीं से की थी I अंग्रेज अधिकारी भी गांधीजी के विचारों से प्रभावित थे I वह न्यायालय में भी बिना किसी भय के अपना अपराध स्वीकार कर लेते थे I Also Read It- माँ लक्ष्मी और चरवाहा
        गांधी जी का व्यक्तित्व महान था I उनकी कथनी और करनी में अंतर न था I सादा जीवन, उच्च विचार, सत्य, अहिंसा, प्रेम और शांति उनके संदेश थे I वे रामराज और हिंदू मुस्लिम एकता के कट्टर समर्थक थे I देश के स्वतंत्र होने पर गांधी जी ने देश को सुखी बनाने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं बनाना प्रारंभ कर दी, किंतु दुष्ट ब्यक्ति सभी स्थानों पर होते हैं I 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे नामक एक व्यक्ति ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी, उनकी हत्या का समाचार सुनकर भारत बिलख पड़ा और विश्व भर में शोक छा गया I वास्तव में गांधीजी विश्व के महापुरुषों में एक थे I वे श्रेष्ठ संत, परम धर्मात्मा, समाज सुधारक और राष्ट्र के पिता और मानवता के पोषक थे

Some untold stories of Mahatma Gandhi-
1- एक बार अंग्रेजों ने गांधी जी से पूछा एक तरफ आपके सामने देश है दूसरी तरफ गाय है आप किसे बचाना चाहेंगे उन्होंने जवाब दिया गाय को तो अंग्रेंजों ने कहा फिर देश का क्या होगा गाँधी जी ने जवाब दिया यदि मैंने गाय को बचा लिया तो मैं अपने देश को अपने आप बचा लूँगा I
2- एक बार अंग्रेजो ने गाँधी जी से पूंछा कि आप गाय के बहुत बड़े समर्थक हैं, लेकिन आप बकरी का दूध क्यों पीते हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि बकरी का दूध औषधि है और गाय का दूध अमृत है I और मुझे औषधि की जरूरत है अमृत की नहीं I मेरा शरीर चलता रहे मेरा देश आजाद हो जाय यही मेरी कामना है मुझे अमर होने,सुन्दर शरीर ,जवान शरीर पाने का शौक नहीं है I
Also Read Its-

Thanks for watching visiting my website Namste!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें