Breaking

रविवार, 17 मार्च 2024

कलियुग में दिखा रामायण का जटायु पक्षी-

कलियुग में दिखा रामायण का जटायु पक्षी-
biggest bird vulture
आपने रामायण की कथा तो सुनी ही होगी जिसमें जटायु पक्षी का जिक्र आता है, जब बलपूर्वक दुष्ट दुराचारी पापी रावण  माता सीता को अपने पुष्पक विमान पर बैठा कर लंका की ओर ले जा रहा था, सीता जी उस निर्जन वन में बचाओ-बचाओ की आवाज लगा रही थी, लेकिन उस घने जंगल में उनकी पुकार किसी ने नहीं सुनी, तब अचानक विशाल बूढा पक्षी सामने आता  है और माता सीता को ढाढस बंधाता है और उन्हें पुत्री कहकर संबोधित करता है और रावण को खरी खोटी सुनाता है लेकिन जब रावण नहीं मानता है तब वह बूढ़ा पक्षी रावण से डटकर सामना करता है इसप्रकार बूढ़ा पक्षी अंत में मृत्यु को प्राप्त होता है यह विशाल पक्षी कोई और नहीं बल्कि गिद्धराज जटायु था जिसे रामायण काल के अद्भुत जीवों में एक माना गया हैI
Read it article link

        लेकिन आपको जानकर यह हैरानी होगी कि यह विशाल पक्षी हाल ही में देखा गया हैI हजारों वर्ष पूर्व जिसजटायु पक्षी की प्रजाति विलुप्त हो गई है अचानक वह कैसे देख सकताIयह उसी प्रकार है जैसे आज गिद्ध जात की प्रजाति विलुप्त होने के कगार पर हैI लेकिन यह बेहद चौंकाने वाली ख़बर है कि हाल ही में इस पक्षी को मुरादाबाद के एक गांव में देखा गया है जिस परिवार ने इस पक्षी को देखा और पकड़ा उसने बताया कि बरसात के कारण यह पक्षी पूरी तरह से भीगा हुआ था और चल नहीं पा रहा था लेकिन इस को पकड़ने में उस परिवार के पसीने छूट गए जिस साड़ी से इसको बांधा गया उस साड़ी को इसने फाड़ दिया जिस रस्सी से बांधा गया उस रस्सी को अपनी चोंच से काट दियाI हम यहां पर एक वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसको आप देख सकते हैं
To More enjoy watch below videos-

If you have any suggestions please type on comment box I will be oblige to you. Please like, share my videos,post and subscribe to our channel Student Sathi.Thanks for watching visiting my website Namste!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें