AGE CALCULATOR
how works age Calculator:--
आयु कैलकुलेटर (age calculator) एक ऑनलाइन प्रोग्राम है, जिसकी सहायता से हम अपनी जन्म दिनांक व वर्तमान दिनांक की सहायता से अपनी उम्र की गणना कर सकते हैं। यह गणना वर्षों, महीनो व दिनों में की जाती है । यदि यह गणना हम मैन्युअल करते हैं तो अधिक समय लगता है जबकि इस कंप्यूटर प्रोग्राम की मदद से हम आयु की गणना त्वरित चुटकियों में कर सकते हैं । इस प्रोग्राम की मदद से की गई गणना व्यक्ति के समय स्थान से प्रभावित नहीं होती है, क्योंकि यह प्रोग्राम केवल समय के अंतर की गणना करता है । उदाहरण के तौर पर यदि किसी की डेट ऑफ बर्थ 16.01.1992 है और वह दिनांक 06.04.2024 तक अपनी आयु की गणना करना चाहता है, तो सिंपल एज कैलकुलेटर प्रोग्राम में अपनी डेट ऑफ बर्थ इंटर करना है और इसके बाद करंट डेट पर वह दिनांक इनपुट करना है, जिस दिनांक तक वह आयु की गणना करना चाहता है । इसके बाद कैलकुलेट बटन पर क्लिक करना है आयु की गणना हो जाएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें