गणेश जी – गणेश जी
हिन्दू धर्म के प्रमुख देवता हैं I हिन्दू धर्म के अनुसार गणेशजी प्रथम पूज्य देवता हैं I किसी भी कार्य को प्रारंभ करने से पहले सर्वप्रथम गणेशजी की
पूजा की जाती है I गणेशजी
शिवजी तथा पार्वती के पुत्र हैं I इनका
सिर हांथी जैसे होने के करण इन्हें गजानन भी कहा जाता है I गणेशजी के दो पुत्र शुभ और लाभ हैं I शुभ और लाभ क्रमशः शुभकामनायें और लाभ देने वाले हैं I गणेशजी की पूजा,
अर्चना करने से हमारा हर काम निर्बिघ्न सफल करते
हैं I हम यहाँ पर गणेशजी को प्रसन्न करने के लिए गणेशजी की आरती
प्रस्तुत कर रहे हैं I गणेशजी की आरती जो नित्य पढता तथा सुनता है और
भगवान गणेशजी की सच्चे मन से आराधना करता उसके सारे कष्ट दूर होते हैं, उसकी
सारी मनोकामनाए पूर्ण होती हैं I बोलो गणेश भगवान की जय !
To more enjoy ganesh ji ki
aarti watch below video-
Ganesh ji ki aarti-
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा माता
जाकी पार्वती पिता महादेवा I
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा माता
जाकी पार्वती पिता महादेवा II
एकदंत
दयावंत चार भुजाधारी माथे पर तिलक सोहे मूस की सवारी I
पान चढे
फूल चढे और चढे मेवा लड्डून का भोग लगे संत करें सेवा II
जय गणेश
जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा I
अंधन को
आंख देत कोढ़िन को काया बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया II
सूर
श्याम शरण आए सफल कीजे सेवा I
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा माता
जाकी पार्वती पिता महादेवा I
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा माता
जाकी पार्वती पिता महादेवा II
Also read its-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें