एक वृक्ष से हमें क्या शिक्षा
मिलती है-
वृक्ष मुझे
बहुत प्रिय हैं, बहुत अच्छे लगते हैं, आपको भी अच्छे लगते होंगे I कारण यह है कि वो हमें
छाया देते हैं, अपनी शीतलता देते हैं, शांति
देते हैं परंतु मुझे (श्री कृष्ण) वृक्ष एक और कारण से अच्छे लगते हैं और वो कारण
है, वह सीख जो एक वृक्ष हम सभी को देता है और वो सीख है
अमरता I एक वृक्ष कभी नहीं मरता, मरने
से पूर्व अपने जैसे कई वृक्ष अपने बीजों के द्वारा संसार को दे जाता है तो अमर
होने का केवल एक ही मार्ग है और वो है जो आपके पास है वह संसार को दो अपना ज्ञान,
अपना अनुभव, अपना आनंद बांटने में कंजूसी न
करें, कभी कृपण न हो तो आप संसार में सदा अमर रहेंगे I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें