जीवन में शांति न होने का प्रमुख कारण क्या है-
हम सब अपना जीवन शांति से जीना चाहते हैं, अपना हर पल आनंद में भोगना चाहते हैं, परंतु ऐसा नहीं कर पाते कारण !
क्या कारण है इस समस्या का ! क्या हमारे शत्रु इसका कारण है या हमारे उत्तरदायित्व या फिर समय I नही I कारण है हमारा भय I यह भय कि
कोई क्या कहेगा, हमारे विषय में कोई क्या सोचेगा, है ना I हम स्वयं जीते हैं, हम
स्वयं मरते हैं तो फिर जीते समय संसार की चिंता क्यों करते हैं I हां संसार का अहित
न करें I यह बात अवश्य ध्यान में रखने योग्य है I परंतु संसार की सोच की चिंता
करके स्वयं का जीवन नष्ट न करें I यह कहां तक सही है जब आप आनंद में नाचे तो ऐसे
नाचे जैसे आपको कोई देख ही ना रहा हो I आप गाएं तो ऐसे गाएं जैसे आपको कोई नहीं
सुन रहा I स्वयं को संसार समझे और इस धरा को स्वर्ग समझे I यदि आप अपने जीवन में
चार पल भी ऐसे जी पाए तो आपका जीवन सफल हो जाएगा I
Also read its-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें