Breaking

शनिवार, 18 अगस्त 2018

जीवन में शांति न होने का प्रमुख कारण- By lord Krishna

जीवन में शांति न होने का प्रमुख कारण क्या है-
how to find peace in life by lord krishna
हम सब अपना जीवन शांति से जीना चाहते हैं, अपना हर पल आनंद में भोगना चाहते हैं, परंतु ऐसा नहीं कर पाते कारण ! क्या कारण है इस समस्या का ! क्या हमारे शत्रु इसका कारण है या हमारे उत्तरदायित्व या फिर समय I नही I कारण है हमारा भय I यह भय कि कोई क्या कहेगा, हमारे विषय में कोई क्या सोचेगा, है ना I हम स्वयं जीते हैं, हम स्वयं मरते हैं तो फिर जीते समय संसार की चिंता क्यों करते हैं I हां संसार का अहित न करें I यह बात अवश्य ध्यान में रखने योग्य है I परंतु संसार की सोच की चिंता करके स्वयं का जीवन नष्ट न करें I यह कहां तक सही है जब आप आनंद में नाचे तो ऐसे नाचे जैसे आपको कोई देख ही ना रहा हो I आप गाएं तो ऐसे गाएं जैसे आपको कोई नहीं सुन रहा I स्वयं को संसार समझे और इस धरा को स्वर्ग समझे I यदि आप अपने जीवन में चार पल भी ऐसे जी पाए तो आपका जीवन सफल हो जाएगा I

Also read its-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें