दाद, खाज, खुजली- दाद खाज खुजली यह सभी त्वचा रोग हैं I वर्ष 2013 की बात है I उस समय मेरी उम्र मात्र 20 वर्ष थी I मैं इस दाद रोग से
पीड़ित हुआ I यह मेरे गुप्तांग जांघों से शुरू हुआ I रात को थोड़ी-थोड़ी खुजली होती थी I मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया I मैंने सोचा ऐसे ही होगा I
धीरे-धीरे यह खुजली बढती गयी अब मेरी जांघों में खुजलाने के निशान पूरी तरह से बन
गए I अब मैं समझ गया कि अब मुझे डॉक्टर के पास जाना चाहिए I मैं डॉक्टर के पास गया दवा ली कुछ आराम मिला 15 दिन दवा लेने
के बाद मैंने बंद कर दी I पुनः कुछ समय बाद फिर
से खुजली चालु हो गयी मैं उसी डॉक्टर से दवा कराता रहा कुछ समय के लिए ठीक हो जाता
फिर हो जाता इस तरह से एक वर्ष बीत गए I यह अब शरीर के कई
हिस्सों जैसे गुप्तांग, जांघ, हाँथ, पैर, गाल, पीठ में फ़ैल गया I अब मेरे डॉक्टर की दी हुई दवा का कोई असर नहीं हो रहा था
I मैं बहुत परेशान हो गया खुजली कि वजह से मुझे रात में
नींद नहीं आती थी I मेरे घरवाले रात में
मेरे हाँथ साफी से बाँध देते थे ताकि मैं खुजला न पाऊ, लेकिन उससे कोई फायदा नहीं
होता था I मेरे डॉक्टर ने जवाब दे दिया उन्होंने सलाह दी कि
होमियोपैथी दवा कराओ और मैंने होमियोपैथी दवा लगभग दो महीने तक करायी लेकिन उससे
भी ज्यादा आराम नहीं मिला I इसके बाद एक मेरा
दोस्त था जिससे मैंने अपने रोग के बारे में बताया I
उसने बताया कि मेरे भईया सरकारी अस्पताल में रहते हैं I मैं तुमको एक मरहम दूंगा उसको लगाना ठीक हो जायेगा I कई दिन बीत गए लेकिन उसने मरहम नहीं दिया I फिर मैंने सोचा कि चलो सरकारी अस्पताल में दिखा देते हैं I वहाँ मैंने दिखाया MBBS लेडीज डॉक्टर थी उसकी एक खुराक
दवा खाते ही मुझे आराम लग गया मैं रात में अच्छे से सो पाया I मैं आपको बता दूं कि इस रोग से मैं लगभग ढाई साल पीड़ित
रहा हूँ I
दाद खाज खुजली की दवा- साथियों मुझे डॉक्टर द्वारा लिखी दवा तो याद नहीं है पर
कुछ चीजे याद हैं जैसे कि न्यूफ़ोर्स साबुन, न्यूफ़ोर्स शैम्पू और एक सरकारी अस्पताल
से मिला मरहम जो मैंने लगभग एक साल use किया है I इसके
अलावा यह रोग कई बार दुबारा उभार देने की कोशिश की है लेकिन मैंने कुछ सावधानी
बरतकर इस रोग को वही रोक दिया है I कोई भी दवा लेते समय डॉक्टर की सलाह
जरुर लें I
दाद खाज खुजली में करने वाली सावधानियां – 1. इस रोग के उभरते ही त्वचा रोग विशेषग्य को दिखाएँ I
2. शरीर
के जिस भाग में ज्यादा खुजली हो रही हो रुई से dettol को लगायें I खुजली से राहत मिलेगी I
3. यदि
शरीर में पसीना ज्यादा आता है तो सुबह शाम dettol साबुन या डॉक्टर द्वारा बताई गयी
साबुन से स्नान करें I
4. डॉक्टर
द्वारा बताया गया पूरा कोर्स करें क्योंकि कई बार यह ठीक होने के बाद पुनः हो जाता
है I
5. शरीर
के गुप्त अंगों की सफाई रखें I
6. सुबह
खाली पेट 4 या 5 नीम की पत्तियों का सेवन करें I
Also read its-
मेरे प्यारे
भाइयों एवं बहनों ! Future Update के लिए हमारे Facebook
Page को like करना न भूलें I
If you have any
suggestions please type on comment box I will be oblige to you. Please like,
share my videos,post and subscribe to our channel Student Sathi.Thanks for
watching visiting my website Namste!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें