Breaking

शनिवार, 20 अक्टूबर 2018

आस्था, विश्वास स्वामी विवेकानन्द

आस्था, विश्वास स्वामी विवेकानन्द-
aastha vishwash swami vivekanand
एक बार स्वामी विवेकानंद एक राजा के अतिथि थे I एक दरबारी ने मूर्ति पूजा का मजाक उड़ाते हुए पूछा महाराज आप मूर्ति पूजा के समर्थक हैं या विरोधी I
स्वामीजी ने उससे कहा दीवार पर लगी अपने राजा की तस्वीर उतार कर फेंक दो तोड़ डालो यह मात्र चित्र तो है राजा तो है नही, क्या फर्क पड़ता है I
राजा वहां उपस्थित था I दरबारी हक्का-बक्का रह जाता है I वह व्यक्ति बोला महाराज यह चित्र तो हमारे राजा का है, चित्र का अपमान हमारे अन्नदाता का अपमान होगा I
स्वामी विवेकानंद बोले, यह बात मूर्ति के संदर्भ में भी मानो I मूर्ति भगवान नहीं है लेकिन भगवान तक जाने का छोटा रास्ता जरूर है I भक्तों के लिए यह भगवान का प्रतीक है, दरबार में बैठे सभी मंत्रियों को मूर्ति पूजा का रहस्य समझ में आ गया I
उस दरबारी ने विवेकानंद जी से क्षमा मांगी और भविष्य में कभी मूर्ति पूजा का विरोध ना करने को कहा I
अंत में राजा भी विवेकानंद के विचारों से बहुत प्रसन्न हुए और कहा मैं महापुरुषों का स्वागत प्रतिदिन करता रहूंगा I
Also read its-
मेरे प्यारे भाइयों एवं बहनों ! Future Update के लिए हमारे Facebook Page को like करना न भूलें I
If you have any suggestions please type on comment box I will be oblige to you. Please like, share my videos,post and subscribe to our channel Student Sathi.Thanks for watching visiting my website Namste!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें